चाईबासा, सितम्बर 25 -- गुवा, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन बुधवार को गुवा और आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। सुबह से ही वन देवी मंदिर और गुवा रामनगर पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष रूप से महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में विधि-विधान से मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं शांति की कामना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि की पूजा कर रहे पंडित मलय पाणिग्राही ने कहा कि मां चंद्रघंटा की उपासना से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं तथा साहस और शांति की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने देवी को फल, फूल, घी, दूध और विशेष भोग अर्पित किया। साथ ही जगह-जगह भजन-कीर्तन और सामूहिक आरती का आयोजन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गुवा के विभिन्न पूजा पंडालों को...