संभल, सितम्बर 25 -- शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को शहर व ग्रामीण इलाके में मां चंद्रघंटा की भक्ति में सराबोर वातावरण देखने को मिला। मां भगवंतनपुर वाली देवी मंदिर, कैला देवी मंदिर और क्षेत्र के अन्य प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गईं। भक्तों ने विधिविधान के साथ माता रानी की पूजा-अर्चना की और उपवास रखकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है। यह रूप सौम्यता, शांति और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। भक्तों ने इस दिन मां चन्द्रघंटा कि धूप, दीप, फूल और फल के साथ पूजन किया। मंदिरों में सुबह से ही घंटी और शंखनाद की गूंज सुनाई दी। जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। शहर के प्रमुख मंदिरों सहित ग्रामीण अंचलों के स्थानीय देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भी...