बोकारो, जनवरी 15 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीड़ीह प्रखंड के जैनामोड़ स्थित बांकापुल श्री श्री सार्वजनिक मां चण्डी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भव्य मेले का आयोजन हुआ। जहां हजारो श्रद्धांलुओं ने श्री श्री सार्वजनिक मां चण्डी मंदिर में स्थापित मां चण्डी, मां काली, श्मशान काली,मां दुर्गा व स्कंद माता का दर्शन पर पूजा अर्चना के साथ सुख समृद्धि की कामना किए। आचार्य श्रद्धानंद पांडेय ने कहा कि 1964 से श्रद्धालूओ की मनोंकामा पूर्ण होती है। साथ ही पांचो माताओ के सभी का दुःख हरण होता है। पूजा अर्चना के साथ श्री श्री सार्वजनिक चंडी मंदिर ट्रस्ट द्वारा वार्षिक भव्य मेले का आयोजऩ किया जाता है। मेले में झामुमो के केंद्रीय सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, भाजपा युवा नेता रंजीत महतो, जदयू जिलाध्यक्ष प्रदीप महतो, विक्की सरदार, मोह...