चमोली, जून 10 -- ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी रेलवे लाइन निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थी धारा महिला मंगल दलों का विरोध दूसरे दिन भी जारी गोपेश्वर, संवाददाता। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में बनातोली सिवाई में रेलवे लाइन निर्माण के दौरान क्षेत्र की आराध्य देवी मां चंडिका का स्नान धारा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। पवित्र धारा को रेलवे विभाग को जिम्मेदार मानते हुए ग्रामीणों में आक्रोश है। रेलवे विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पवित्र और पौराणिक धारा के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर आराध्य देवी मां चंडिका देवी से जुड़े 27 गावों की महिला मंगल दलों ने दूसरे दिन भी मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेताया कि जब तक रेलवे के द्वारा आराध्य देवी मां चंडिका के धारे का निमार्ण नही किया...