पीलीभीत, जनवरी 25 -- पवित्र मां गोमती उद्गम स्थल के समग्र विकास के लिए विधायक बाबूराम पासवान की मांग पर मुख्यमंत्री ने बजट मंजूर कर अनुमोदन किया है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से विभिन्न आवश्यक कार्यों से अवगत कराया गया था। विधायक द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्गम स्थल पर मल्टीपरपज हाल, सुलभ प्रसाधन, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, बेंच, साइनेज बूथ, बारकोड सहित अन्य विकास कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत करने की अनुमति प्रदान की है। इस स्वीकृति से मां गोमती उद्गम स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तथा क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन विकास को गति मिलेगी। विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। यह स्वीकृति पूरनपुर विधानसभा क...