गढ़वा, सितम्बर 27 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय स्थित गढ़देवी मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र रहा है। नवरात्र में यहां चल रहे अनुष्ठान के क्रम में हर दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। शुक्रवार को भी काफी संख्या में यहां पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें पूरी होती है। उसी आस्था से लोग यहां खींचे चले आते हैं। व्यवस्था बनाए रखने में मंदिर कमेटी के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...