मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 16 -- आप बहुमंजिला इमारत में रहते हैं। घर में छोटे बच्चे हैं, तो बालकनी में जाल जरूर लगवाएं। बुधवार तड़के यूपी के आगरा में बाबरपुर (सिकंदरा) स्थित रामरघु आनंदा फेस टू में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। पांच वर्षीय अनाहिता सातवीं मंजिल से गिर गई। उसकी मां नीचे टहलने आई थीं। बच्ची ने दम तोड़ दिया। घटना सुबह करीब सवा चार बजे की है। रामरघु आनंदा फेस टू आठ मंजिला है। सातवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर सी-724 निवासी मनोज प्रताप सिंह सऊदी स्थित रिफाइनरी में इंजीनियर हैं। वह मूलत: मुरारीनगर, खुर्जा (बुलंदशहर) के निवासी हैं। पत्नी धारणा सिंह सैंया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। पांच वर्षीय बेटी अनाहिता सेंट पॉल्स स्कूल की छात्रा थी। ढाई वर्षीय बेटा है। सुबह धारणा कैंपस में ही वॉक करने गई थीं। यह भी पढ़ें- किराए के कमर...