हाथरस, जून 28 -- मां गंगा ने नहीं सुनी तो महाकालेश्वर पहुंचा गुलशन फॉलोअप -कल्पिता की हत्या के बाद घूमता रहा गुलशन -उज्जैन महाकालेश्वर से थी राहत की उम्मीद -दो बहनों ने दिया गुलशन को थोड़ा बहुत पैसा हाथरस,कार्यालय संवाददाता। डीएम के ड्राइवर की बेटी कल्पिता की हत्या करने के बाद गुलशन पहले राजघाट में गंगा नहाया। फिर उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए पहुंचा। उसने भोले नाथ से प्रार्थना की कि वह कैसे भी बच जाये। सादाबाद के सलेमपुर रोड निवासी गुलशन भारद्वाज डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता से जबरन शादी करना चाह रहा था। कल्पिता इंकार कर चुकी थी। कल्पिता की शादी भी महमूदपुर नगरिया में तय हो चुकी है। यह बात गुलशन को पता चल गयी। इससे गुलशन ने ठान ली कि वह कल्पिता को जिंदा नहीं रहने देगा। इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कल्पिता...