बक्सर, अप्रैल 12 -- बक्सर, निज संवाददाता। नगर के आईटीआई मैदान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शनिवार को संत देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कहा कि यदि हर नेता धार्मिक और नैतिक मूल्यों से युक्त हो, तो भारत निश्चय ही एक बार फिर विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने धर्म का अर्थ केवल पूजा-पाठ या रीति-रिवाजों तक सीमित न रखते हुए इसे जीवन पद्धति बताया। जो सत्य, अहिंसा, सेवा, और न्याय पर आधारित हो। इस दौरान महाराजजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद देते हुए कहा कि इनके आने से सभी सनातनियों के मन में धर्म के प्रति बोलने का साहस और सामर्थ्य उत्पन्न हुआ। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारतीयता और सनातन मूल्यों को गर्व से प्रस्तुत किया है। उनके कार्यकाल में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल लोक जैसे ऐतिहासिक ...