गंगापार, जून 5 -- गंगा दशहरा पर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर स्नानदान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने गंगा में गोता लगाने के बाद दीपदान किया, गंगाघाट पर मौजूद रहे भिखारियों को अन्नदान किया। क्षेत्र के सिरसा, पकरी सेवार, परानीपुर, परवा सहित विभिन्न गंगाघाटों पर सुबह सात बजे से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई थी, सुबह दस बजे तक सैकड़ों की संख्या हो गई। सिरसा गंगाघाट पर कगार गिरने की घटनाएं होने से गंगाघाट पर स्नान करने पहुंचे अधिकांश लोग पांटुन पुल से किसी तरह गंगा उस पार गए स्नान कर घर लौट गए। सिरसा व पकरी सेवार गंगाघाट तक पहुंचने के लिए वाहन की व्यवस्था अच्छी होने से मेजा ही नहीं कोंराव तहसील के विभिन्न गांवों के श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। पकरी सेवार के स्वामी पगलानंद पक्का घाट पर महिला श्रद्धालुओं की भी...