मेरठ, नवम्बर 5 -- हस्तिनापुर। जिला पंचायत व जिला गंगा समिति के तत्वावधान में मां गंगा तट पर मंगलवार देर शाम भव्य गंगा महाआरती हुई। यह करीब एक घंटे तक चली। मां गंगा के जयकारों से पूरा घाट गुंजायमान हो गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अद्भुत छटा बिखेर दी। आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और आरती में शामिल हुए। आरती से पूर्व जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी वीएस कुशवाहा ने जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के पिता महकार सिंह का भगवा पटका पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया। अपर मुख्य अधिकारी ने गंगा महाआरती कर गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे तुषार गुप्ता ने कहा कि गंगा हमारे देश की धरोहर है। गंगा की पहचान व नाम देश-विदेशों में भी गूंजता है। इनको साफ रखना हम सबका...