बदायूं, अप्रैल 18 -- काशी की तर्ज पर भागीरथ कछला घाट पर शुरू हुई गंगा की महाआरती लगातार होती आ रही है। मनौना धाम के महंत ओमेंद्र महाराज ने कहा कि गंगा आरती ने बदायू को धार्मिक क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। जिससे भक्तिमय माहौल दिखता है। कहा कि सनातन धर्म और मां गंगा की रक्षा करना एवं संस्कृति को बचाने रखने की जिम्मेदारी हम सभी सनातनियों की है। कछला के भागीरथ घाट पर श्री खाटू श्याम मंदिर मनौना धाम आंवला बरेली के महंत ओमेंद्र सिंह चौहान के सानिध्य में में मां गंगा की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद भव्य गंगा महाआरती करााई गई। जिसमें बदायूं, बरेली, मुरादाबाद, संभल, एटा, कासगंज, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बिजनौर, पीलीभीत के भक्तों ने मां गंगा की आरती में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया है। द्वितीय बार महंत का कछला गंगा आरती यजमान बनने पर श्रीगंगा आरती स...