बलिया, नवम्बर 6 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार की देर शाम गंगा नदी के हुकुमछपरा घाट पर महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम की ओर से गंगा आरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने सहभागिता की। दीपों की जगमगाहट, मंत्रों की गूंज और गंगा तट पर आध्यात्मिक वातावरण ने सबको मुग्ध कर दिया। गंगा आरती से पहले श्रद्धालुओं ने गोधूलि बेला में तट पर दीप जलाया। मां गंगा की गोद से निकलती दीपों की रोशनी ने ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो। संगीतबद्ध मंत्रोच्चार और गंगा की लहरों पर प्रतिबिंबित रंगों ने दृश्य को और भी दिव्य बना दिया। गुरुकुल के आचार्य मोहित पाठक ने मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने की शपथ भी दिलायी। सभी ने मां गंगा से राष्ट्र कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और सनातन धर्म की अखंड ज्योति के लिए प्रार...