उत्तरकाशी, अप्रैल 29 -- मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से गंगोत्री धाम के लिए मंगलवार को मां गंगा की पूजा-अर्चना के बाद रवाना हो गई है। भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम करने के बाद डोली बुधवार सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेगी। गंगा पूजन, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुबह 10:30 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। आपको बता दें कि अक्षय तृतीय पर 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। छह माह तक अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में निवास करने के बाद मंगलवार को मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई। डोली को पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ सवा मन (50 किलो) का कलेऊ, स्थानीय पकवान देकर दोपहर 11:57पर मुखबा के ग्रामीणों ने मां ...