सिद्धार्थ, जुलाई 4 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज राप्ती नदी तट के साथ ही भारतभारी कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर के भरत सरोवर में बुधवार की शाम मां गंगा की आरती की गई। श्रद्धालुओं ने मां की आरती कर सुख-समृद्धि की कामना की। डुमरियागंज व भारतभारी नगर पंचायत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शाम को जैसे ही आरती का समय हुआ मंदिर परिसर मंत्रोच्चार और भजनों की मधुर ध्वनि से गूंज उठा। इसके बाद आरती की गई। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने इस आयोजन को स्थानीय संस्कृति और आस्था से जोड़ते हुए प्रतिदिन आयोजित करने की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में लगातार काम कर रही है। चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी व ईओ राजन गुप्त ने बताया गया कि साय...