मिर्जापुर, जुलाई 6 -- मिर्जापुर। नगर के नारघाट पर शनिवार की देर शाम सभी चार रोटरी क्लब के सदस्यों ने एक साथ मां गंगा की आरती किया। कार्यक्रम संयोजक अमरदीप सिंह ने कहा कि सभी रोटरी क्लब्स का एक साथ एक मंच से कार्य करने की सोच ही रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के मैसेज यूनाइट फॉर गुड को चरितार्थ करती है। आरती पूजा के साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सचिव विक्रम जैन, रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष सरीश सिंह, सचिव विकास मिश्र, रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के अध्यक्ष संदीप जैन, सचिव आशीष मेहरोत्रा, रोटरी क्लब इलीट की अध्यक्ष रुचि अग्रवाल, सचिव वीणा खंडेलवाल, संजय सिंह गहरवार, मयंक गुप्ता, अपराजिता सिंह , शशांक टंडन, रवि कटारे, गोल्डी सरना, विष्णु खंडेलवाल, शैलेंद्र कटारे आदि सदस्य उपस्थ...