लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ, संवाददाता। मां गंगा के धरती पर अवतरित होने का पर्व गंगा दशहरा गुरुवार को मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन हस्त नक्षत्र में महाराज भागीरथ मोक्षदायिनी मां गंगा को स्वर्ग से पृथ्वी पर लाये थे। इस दिन गंगा आदि पवित्र नदियों में स्नान व दान करने का विशेष महत्व होता है। इस दिन मुंडन, व्यापार प्रारम्भ, गृह प्रवेश, वाहन क्रय, कीमती सामान खरीदने आदि के लिए भी शुभ मुहूर्त है। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि दशमी तिथि बुधवार को रात 11.54 बजे से प्रारंभ होगी और इसका समापन छह जून को सुबह 2.15 पर होगा। उदयातिथि अनुसार गंगा दशहरा पांच जून को मनाया जाएगा। इस वर्ष हस्त नक्षत्र पांच जून को प्रातः 3.35 से लेकर छह जून को प्रातः 6.34 बजे तक रहेगा। हस्त नक्षत्र, सिद्धि योग, रवि योग,...