अमरोहा, नवम्बर 4 -- हसनपुर, रहरा। तहसील क्षेत्र के मां गंगा पुष्पावती पूठ धाम सतेड़ा व रहरा क्षेत्र के पौरारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले का सोमवार शाम हवन व दुग्धाभिषेक के संग शुभारंभ हुआ। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी व सीओ दीप कुमार पंत ने मां गंगा की आरती की। विधायक ने कहा कि दोनों ही मेले काफी प्राचीन हैं। लाखों लोगों की आस्था यहां से जुड़ी हुई है। बताया कि कई वर्ष में पहली बार पूठ धाम पर गंगा की मुख्य धार में मेला लग रहा है। उन्होंने मेले पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अफसरों को दिए। कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। घाट पर सुरक्षा का पर्याप्त बंदोबस्त किया जाए। किसी हादसे के मद्देनजर गोताखोर व नाव तैनात की जाएं। गहरे पानी के लिए संकेतक लगाए जाएं...