विकासनगर, मई 11 -- चारधाम यात्रा संचालन केंद्र हरबर्टपुर और कटापत्थर से रविवार को छोटे-बड़े 135 वाहनों में 2370 यात्री चारधाम के लिए रवाना हुए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच यात्रा वाहनों के चालान किए गए। जबकि तीन वाहनों में सवार यात्रियों के ट्रिप कार्ड में खामियां पाई गई। खामियों को दूर कर उन्हें भी यात्रा के लिए रवाना किया गया। अभी तक कुल 17900 यात्री हरबर्टपुर और कटापत्थर से रवाना हो चुके हैं। रविवार को हरबर्टपुर बस अड्डे पर तमाम अव्यवस्थाओं के बीच भी यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दी। यात्री मां गंगा, यमुना के साथ ही बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल के जयकारे लगाते हुए अपनी यात्रा के लिए रवाना होते रहे। हालांकि इस बीच तीन यात्रा वाहनों में सवार यात्रियों ट्रिप कार्ड में खामियां पाई गई, जिन्हें बस अड्डे पर मौजूद कर...