हाजीपुर, दिसम्बर 28 -- पहचान एवं गवाह भी भेजे गए जेल हाजीपुर,नगर संवाददाता। अपनी मां जीवित मां को मृत बताकर गलत ढ़ंग से जमीन बेचने वाले बड़े बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जमीन के खरीदार,पहचान एवं गवाह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दियाा है। वहीं जमीन की रजिस्ट्री का कागजात तैयार करने वाले कातिब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। यह मामला वैशाली जिले के हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग गांव की है। रविवार को यह जानकारी नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि हरलोचनपुर थाने क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग निवासी स्व.रघुवीर सिंह की पत्नी कैलाश देवी उर्फ कैलशिया देवी के द्वारा इस मामले में कोर्ट में परिवारवाद पत्र दायर किया गया था। जिसमें बताया गया कि बड़ा बेटा नवल किशोर सिंह ने अपनी मां कैलाश देवी उर्फ कैलशिया ...