अयोध्या, अक्टूबर 25 -- अयोध्या संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान पांच के तहत एक मां को न केवल उसके कलेजे का टुकड़ा मिल गया बल्कि पुलिस की सक्रियता से ससुरालीजन साथ रखने और प्रताड़ित न करने के लिए भी राजी हो गए। नगर कोतवाली के मिशन शक्ति केंद्र से प्रकरण दर्ज कर निगरानी शुरू कर दी है। बताया गया कि नगर कोतवाली के हैदरगंज मोहल्ला क्षेत्र निवासी शिवानी गुप्ता ने मोहल्ले के ही रहने वाले शानू गुप्ता के साथ गत वर्ष 2024 में सात दिसंबर को प्रेम विवाह किया था। शिवानी के माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है। इधर-उधर मेहनत मजदूरी कर अपना खर्चा चलाने वाली शिवानी ने प्रेमी की मर्जी पर विवाह कर लिया।शिकायत लेकर नगर कोतवाली पहुंची विवाहिता ने बताया कि शानू गुप्ता से उसको एक दो माह का बेटा है। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालीजन मामूली बात को लेकर विवाद करने लगी...