बरेली, जुलाई 29 -- मां को बचाने पहुंचे बेटे की करंट से मौत - कैंट के गांव कांधरपुर में सोमवार शाम को हुआ हादसा - मां की हालत भी गंभीर, निजी अस्पताल में कराया भर्ती दीप तिवारी 28बीएलवाई45 फाइल फोटो अमन सैफी बरेली, मुख्य संवाददाता। मां को करंट लगने पर उन्हें बचाने पहुंचा बेटा भी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मां को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। थाना कैंट के कांधरपुर के रहने वाले पूर्व प्रधान फखरुद्दीन सैफी की पत्नी रेहाना बेगम सोमवार शाम गीले कपड़े सुखाने के लिए लोहे के तार पर डाल रही थीं। मगर तार गीला था और उसमें करंट आ रहा था। कपड़े डालने के दौरान रेहाना बेगम को करंट लगा तो उनकी चीख निकली और बेहोश होकर गिर गईं। उनकी चीख सुनकर 23 वर्षीय बेटा सुब्हान रजा उर्फ अमन सैफी नंगे पैर ही वहां भागकर पहुंचा और मां ...