मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- मझोला थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसका बेटा गाली गलौज और मारपीट करने लगा। उसकी किरायेदार ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे भी लोहे की रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बोबी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के मोहल्ला विकास नगर निवासी गोविंद सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह माया सैनी के मकान में किराये पर रहता है। गोविंद सैनी के अनुसार 20 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे माया सैनी का बेटा बोबी घर आया और अपनी मां के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगा। गोविंद की पत्नी ने उसे गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ भी गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने लोहे की रॉड से उसके ऊपर हमला कर घायल कर दिया। उसके हाथ और पैर में काफी चोट आ गई। चीखपुकार मचने प...