पीलीभीत, नवम्बर 24 -- बरखेड़ा। वृद्धाश्रम में मां को देखने जा रहे युवक की दोपहर में बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। गांव बर्रामऊ निवासी 30 वर्षीष सर्वेश कुमार राठौर पुत्र जानकारी प्रसाद रविवार को पीलीभीत नगर स्थिति वृद्धाश्रम में अपनी मां मुन्नी देवी को देखने बाइक से जा रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप से पहले धर्मकांटा के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक में जोर दार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस राहगीरों की मदद से एबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां सर्वेश की ह...