जौनपुर, जून 9 -- जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव निवासी 47 वर्षीय अशोक नगर में रहकर कामकाज करता था। शनिवार को मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर वह मां को देखने के लिए घर पहुंचा था लेकिन रविवार सुबह करीब 6 बजे अचानक अशोक की तबीयत बिगड़ने लगी, इस दौरान परिजनों ने अशोक की हालत नाजुक होते देख आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया। शाम करीब 4 बजे अचानक अशोक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही ...