रामगढ़, नवम्बर 11 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बाजारटांड के समीप मुंडा मुहल्ला टोला में 2 वर्षीय बच्ची मई पूर्ति अपने घर के पीछे कुआं में गिर गई। किसी के नहीं देख पाने के कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां को ढ़ूंढने के क्रम में कुंए में जा गिरी। मंगलवार को बच्ची के पिता मुंडा टोला निवासी ठेकाकर्मी दीकू पूर्ति काम पर गया था। मां काजल पूर्ति सास के साथ जंगल लकड़ी चुनने निकल गई। घर के अन्य बच्चे स्कूल चले गए। घर में मामी और वृद्ध ससुर थे। इस बीच मामी भी सब्जी वाले को देख सब्जी लेने चली गई। इस बीच 2 वर्षीय मई पूर्ति मां को ढूंढते कब कुआं के पास चली गई किसी को पता नहीं चल पाया। नास्ता करने 11:30 बजे जब पिता दीकू पूर्ति डियूटी से लौटा तो अपनी बच्ची को कहीं नहीं पाकर उसे ढूंढने लगा। इस क्रम में...