आगरा, नवम्बर 26 -- मां को डरा-धमका कर दान पत्र पर हस्ताक्षर कराने व अन्य आरोप में पुत्रों समेत चार को कोर्ट ने तलब किया है। सीजेएम मृत्युंजय श्रीवास्तव ने आरोपियों को चार दिसंबर को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश दिए। छिली ईंट घटिया निवासी वादी ने अदालत में परिवाद प्रस्तुत कर आरोप लगाया था कि वह पांच भाई, दो बहन हैं। उनके पिता ने जीते-जी अपनी पैतृक संपत्ति सभी भाई बहनों में बराबर-बराबर बांट दी। 28 अक्तूबर 2009 को पिता की मृत्यु हो गई। उसके बाद से भाई आदि मां से झगड़ा करने और वादी के हिस्से के मकान और दुकान को अपने नाम कराने का दबाव बनाने लगे। विरोध पर जान से मारने की धमकी देते। छह जुलाई 2022 को वह पत्नी के साथ बाहर गए थे। वाद में विपक्षियों उसके घर आ गए और मंदिर जाने के बहाने से मां को तहसील सदर ले गए। वादी को जान से मारने की बोलकर मां को...