बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। दो बेटे और दो बेटियों को जन्म देने वाली मां को अपनी औलादों के हाथों अंतिम संस्कार नसीब नहीं हो सका। नशेड़ी बड़ा बेटा मां को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गया, जबकि छोटा बेटा विदेश में हैं। भानपुर तहसील में ब्याही दो बेटियां सूचना पर पहुंची जरूर लेकिन गांव के रीति रिवाज का हवाला देकर उन्होंने भी दाह से इंकार कर दिया। यही नहीं महिला के करीबी लोगों ने भी आगे आने से इंकार कर दिया। गांव निवासी राजकुमार पांडेय ने कुआनों नदी के मूड़घाट पर दाह संस्कार किया। गांव के कुछ लोगों ने मदद की। राजकुमार पांडेय का कहना है कि हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया है। आगे भी जो कार्यक्रम है, उसे भी पूरा किया जाएगा। गौर ब्लॉक के चनईपुर गांव में एक 70 वर्षीय विधवा घर में अकेली रहती थी। फालिज के कारण वह बीमार चल रही थी। महिल...