कानपुर, नवम्बर 23 -- अनवरगंज व बेकनगंज थाना क्षेत्र में फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर मुदस्सिर हुसैन को पुलिस व सर्विलांस टीम ने रविवार को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह अपनी मां को आगे कर लोगों को जाल में फंसाता था। अनवरगंज में रहने वाले रिजवान अहमद की पत्नी फराह नाज की तहरीर के अनुसार बेकनगंज दलेलपुरवा चौराहा स्थित एक मकान के प्रथम तल में बने फ्लैट को 20 लाख रुपये में खरीदने का अनुबंध किया था। दलेलपुरवा में रहने वाली शकीला बेगम को दो-दो लाख की दो चेक दी, उन्होंने बैंक से चार लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद शकीला ने बैनामा करने से मना कर गालीगलौज की। पांच सितंबर को शकीला के बेटे मुदस्सिर हुसैन ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दलेलपुरवा के पास रोक लिया, फिर पैसा वापस मांगने पर अभद्रता कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी द...