पिथौरागढ़, जुलाई 16 -- बेरीनाग। नगर के चौकोड़ी कोटना देवी मंदिर परिसर में मां कोटना समिति के और से पौधरोपण किया गया। बुधवार को समिति के संचालक हीरा सिंह गैड़ा के नेतृत्व में एकलव्य व मल्लिकार्जुन विद्यालय के बच्चों ने पोधरोपण किया। इस दौरान ममता,हरीश चुफाल,भास्कर पंत,मनोज सानी,अर्जुन बाफिला,कोटना समिति से संदीप बाफिला,प्रदीप बाफिला,हरीश खाती,देवन कार्की,हीरा सिंह मेहरा,कुमेड कोश्यारी,भगवान गैड़ा,पुष्कर गैड़ा,युवराज गैड़ा,सुंदर सेरनी,ललित सेरनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...