पीलीभीत, मई 5 -- शहर के असम चौराहे पर हुए हादसे में अपनी मां की गोद में बैठी सात माह की नन्हीं सौम्या ने दुनिया देखने से पहले ही दम तोड़ दिया। हादसे में मां-बेटी की मौत का दृश्य जिसने भी देखा, उसका कलेजा एकबारगी कांप गया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी हादसे को देखकर द्रवित हो उठे। मां-बेटी की मौत के बाद उसका पति अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम भदारा निवासी राममूर्ति का दो वर्ष पूर्व चांदनी वर्मा से विवाह हुआ था। उनके घर में एक पुत्री के जन्म के समय परिजनों ने उसका नाम सौम्या रखा। सौम्या अभी सात माह की थी। वह अपनी मां के आंचल में ही पलबढ़ रही थी, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन चल नहीं पाई। रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में चांदनी और उसकी पुत्री सौम्या की मौत हो गई। हादसे के समय सौम्या अपनी मां की गोद म...