बागपत, जुलाई 29 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम खेत पर घास काट रही मां-बेटी के साथ गांव के ही एक युवक ने अपने ममेरे भाई के साथ मिल मारपीट की। मां के सामने बेटी के साथ रेप का प्रयास किया, विरोध करने पर आरोपी युवक और उसका ममेरा भाई जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता महिला ने बताया कि रविवार की शाम वह गांव जंगल में पशुओं के लिए घास काटने गई थी। उसकी 16 वर्षीय पुत्री भी साथ थी। बताया कि जैसे ही हम दोनों एक किसान के खेत से घास काटने लगे, तो गांव का ही एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर खेत पर पहुंचा। उसके साथ उसका ममेरा भाई भी था। बताया कि खेत पर पहुंचते ही दोनों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। बेटी ने विरोध किया, तो युवक ने उसके साथ रेप क...