लखनऊ, मार्च 1 -- लखनऊ, संवाददाता। सआदतगंज कोतवाली में महिला ने सगे भाइयों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित कई दिनों से पीड़िता का पीछा कर रहे थे। 26 फरवरी को सगे भाइयों ने घर का दरवाजा खटखटाया। गेट खोलने पर महिला से उसकी मां के सामने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गाली देते हुए भाग गए। चौपटिया निवासी महिला (40) के मुताबिक मोहल्ले में सीतराम और लड्डू रहते हैं। आरोपित भाई काफी वक्त से परेशान कर रहे है। मंदिर में पूजा के लिए जाते वक्त भी आरोपी गलत हरकत कर चुके है। विरोध करने पर सीताराम ने गाली गलौज की थी। 26 फरवरी को आरोपितों ने महिला के घर का गेट खटखटाया। दरवाजा खोलते ही आरोपित घर में घुस आए। बेटी के चिल्लाने की आवाज सुन कर 62 वर्षीय मां बीच बचाव करने लगी। जिनके सामने ही आरोपितों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर गाली ...