लखीसराय, अक्टूबर 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चानन थाना क्षेत्र के भंडार गांव में सोमवार को मां के सामने बच्चे को आवारा कुत्ते ने काटकर पूरी तरह से जख्मी कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहचान भंडार गांव निवासी मंटू यादव के दो वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई। घटना से आहत परिजन व ग्रामीण ने मौके पर ही लाठी डंडा व पत्थर से पीट-पीटकर कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। कुत्ते ने आयुष को मुंह में बुरी तरह से काट कर जख्मी किया था। जिसके कारण उसका पूरा मुंह लहू लहान हो गया था। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने बताया कि कुत्ते ने बच्चे को गंभीर रूप से काटा। हालांकि ग्रामीण को कुत्ते की जान नहीं लेना चाहिए था। फिलहाल पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

हि...