मैनपुरी, नवम्बर 26 -- तेज रफ्तार बालू लदे डंपर वाहन ने स्कूटी सवार छात्रा को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। छात्रा अपनी ममेरी बहन के साथ स्कूटी से स्कूल जाने के लिए निकली थी। घटना थी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना बुधवार सुबह 8 की है। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम काकन निवासी प्रवीन मिश्रा का परिवार मैनपुरी के श्रृंगार नगर निवासी राघवेंद्र कुशवाहा के मकान में किराए पर रहता है। प्रवीन मिश्रा की 6 वर्षीय पुत्री गोरांशी शहर के सेंट मैरी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। बुधवार की सुबह वह अपनी बहन सोनाक्षी के साथ स्कूटी से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही वह करहल मार्ग पर शृंगार नगर मोड़ के पास पहुंची तभी बा...