बहराइच, जुलाई 3 -- बहराइच, संवाददाता। सुजौली इलाके में इन दिनों मासूम बेटियों के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने, फिर छोड़ जाने की घटनाओं का इजाफा हुआ है। अब इसी इलाके के रमपुरवा के पकड़ियापुरवा गांव में बुधवार की रात को घर के आंगन में मां के साथ सो रही 5 वर्षीय की बेटी अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। दिन भर परिजन हलकान रहे शाम को मटेही गुरुद्वारा के पास वह रोती मिली। सुजौली थाने के रमपुरवा के पकड़िया पुरवा गांव निवासी गीता पत्नी शंकर अपने चार बच्चों के साथ घर के आंगन में सो रही थी। बुधवार रात में लगभग 3:30 बजे गीता की नींद खुली तो 5 वर्षीय सानिया को बिस्तर पर नही पाया। जिससे वह सहम गई उसने घर में तलाश किया उसके बाद बाहर ढूंढने लगी फिर उसने सूचना गांव के लोगों को दिया। गांव के लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गई जिसके बाद लोग ग...