संवाद सूत्र, जुलाई 14 -- कटिहार जिले में सांप के काटने से दो सगी बहन की मौत हो गयी। मौत होने से से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ। मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत के गोरफर गांव के वार्ड संख्या 2 का है। रविवार की देर रात स्वर्गीय चंद्रदेव उरांव की दो बेटियां ज्योति रानी (27) और शीतल कुमारी (23) अपनी मां माया देवी के साथ सोयी हुई थी। इस दौरान बिछावन में सांप आकर घुस गया और दोनों बहनों को बारी-बारी से डस लिया। सांप के डसने ने बड़ी बहन चिल्लाने लगी। घर के सभी लोग उठे और आनन फानन में गांव के ही ओझा के पास लेकर झाड़-फूक कराने पहुंचे। इस बीच दोनों की स्थिति नाजुक होने लगी। झाड़-फूक करने वाले ने भी हाथ खड़े कर दिए। परिजन ने रात में दोनों बहन को कटिहार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां ...