खगडि़या, मई 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल, दयानंदनगर, महेशखूंट के सभागार में मदर्स डे को लेकर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत बच्चों के द्वारा तिलक चंदन लगाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रश्मि रंजन तथा विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु नारायण के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद सभी के द्वारा गायत्री मंत्रोच्चारण किया गया । प्राचार्य हिमांशु नारायण ने कहा कि मां हम सबकी प्रथम गुरु हैं । जन्मदात्री, ममतामयी, मातृशक्ति स्वरूपा मां शब्द की व्याख्या करना इस संपूर्ण संसार में सबसे कठिन है। हमें सदैव यह प्रयास करना चाहिए कि हम अपनी मां के साथ समय बिताएं, उनकी भावनाओं को समझें और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करें। इसक...