गाजियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद में तीन सगी बहनों के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पॉक्सो अदालत ने 20 साल की कठोर सजा सुनाई है। सजा के साथ ही 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। आरोपी पीडित तीन सगी बहनों की मां के साथ ही रहता था। इस मामले में पीड़ित बहनों की मां को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त करार दिया है।नानी ने दर्ज कराई थी शिकायत पॉक्सो कोर्ट तृतीय के विशेष सरकारी वकील सतीश शर्मा ने बताया कि पीड़ित तीन बहनों की नानी ने छह अप्रैल 2022 को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उसने बताया कि उसकी बेटी के साथ काम करने वाला मुकेश कुमार नाम का युवक उसके साथ रहने लगा था। उनके साथ ही उसकी तीन नातिन भी रहती थी। मां बोली, किसी को मत बताना आरोप है कि मुकेश उनकी तीनों नातिनों के साथ दुष्कर्म करता था। जब तीनों ने ...