श्योपुर, दिसम्बर 22 -- मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले उसे डंडों से जमकर पीटा, इसके बाद गला दबा दिया। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे का नाम सनी जाटव है और उसकी मां का नाम कमलाबाई है। वहीं मृतका की पहचान मीनाबाई वाल्मीकि (35) के रूप में हुई है। हत्या का ये मामला श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र का है। ढोढर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि ढोढर निवासी रामदयाल जाटव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।इसमें बताया कि सनी यादव मंडी वाला सहराना स्थित घर में प्रेमिका मीनाबाई और अपनी मां कमलाबाई के साथ रहता है। मां-बेटे आए दिन मीनाबाई से घरेलू काम को लेकर विवाद करते थे। उनके बीच झगड़ा हुआ। इसी के चलते मां बेटे ने मीनाबाई पर डंडे बरसाए औ...