बक्सर, नवम्बर 13 -- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के सोवां गांव में एक व्यक्ति अपनी मां के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी की पीटाई कर दी। मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बाद में उसका इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया गया। इस मामले को लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देकर अपने पति और सास के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोप है कि मंगलवार की दोपहर पीड़िता पूनम कुमारी अपने घर में मौजूद थी, तभी उसका पति धर्मेन्द्र सिंह और उसकी सास कलावती देवी अचानक गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जब तक वह कुछ समझ पाती तब दोनों मिलकर उसे बुरी तरह पीट दिए। हालांकि, बाद में आस-पड़ोस के लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह विवाद को खत्म कराया। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। वर्ष 2020...