रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- किच्छा। मां के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। सावित्री पत्नी कर्म सिंह निवासी आजाद नगर सोनेरा वार्ड 2 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे उसके पति और पुत्र विशाल खुराना घर से बाहर जाने के लिए कार निकालने लगे। आरोप है कि उनके पूछने पर पुत्र विशाल आग बबूला हो गया और उनके सिर पर लोहे का गेट मार दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। आरोप लगाया कि उनका पुत्र पूर्व में भी उनके साथ मारपीट कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...