गढ़वा, अगस्त 10 -- कांडी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत शिवपुर गांव में रक्षाबंधन पर अपनी मां के साथ मामा के घर आया 12 वर्षीय बच्चे की मौत कुआं में डूबने से हो गयी। घटना रविवार सुबह की है। पलामू जिलांतर्गत हैदरनगर थाना क्षेत्र के मोकाहार पासीडीह गांव निवासी रामजी राम का 12 वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार शिवपुर गांव अपने मां के साथ मामा कमलेश राम, वकील राम व मिठू राम के घर पर रक्षाबंधन के अवसर पर आया था। रविवार सुबह वह शौच के लिए अपने मामा के घर से कुछ ही दूर निकला था। इसी क्रम में वह एक कुआं में पैर धोने लगा। बारिश के मौसम के कारण कुआं पानी से लबालब भरा हुआ है। वह बच्चा समझ नहीं पाया। पैर धोने के क्रम में बच्चा कुआं में गिर पड़ा। पानी अधिक होने के कारण वह उसमें डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। जब चरवाहों ने देखा, तो शोर मचाया। तब ग्रामीण और मृतक के परिजन दौ...