बाराबंकी, दिसम्बर 29 -- हैदरगढ़। क्षेत्र के लाही बाजार में गत शनिवार की देर शाम चाट खा रही मां के साथ बैठे दो वर्षीय मासूम बच्चे पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। जब तक मां कुत्ते को भगाती तब तक वह बच्चे को काट कर घायल कर चुका था। मां की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने दौड़कर आवारा कुत्ते से बच्चे की जान बचाई। सरेराह हुई आवारा कुत्ते के हमले की इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। तीन दिन पहले भी आवारा कुत्तों ने हमला कर तीन बच्चों को घायल कर दिया था। जनपद रायबरेली के हलोर कस्बा निवासी सरजू प्रसाद व उनकी पत्नी अपने दो वर्षीय बेटे राहुल के साथ शनिवार की शाम को स्थानीय लाही बाजार पहंुचे थे। वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ कोठी किसी रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकले थे। लाही बाजार में लगी चाट की दुकान पर सरजू की पत्नी की नजर गई ...