भिंड, जुलाई 29 -- मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नागपंचमी से एक दिन पहले दो मासूम बच्चों को जहरीले सांप के काटने से एक मां की गोद ही उजड़ गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। बच्चों की मां सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना सोमवार देर रात में उस वक्त हुई जब दोनों बच्चे अपनी मां के साथ घर के अंदर बेड पर सो रहे थे। सोते हुए दो मासूम भाइयों को सांप ने डस लिया। सांप ने पहले बड़े बेटे के हाथ में लिपटकर उसे डंसा और फिर भागते वक्त छोटे भाई को भी पैर में काट लिया। परिजन तुरंत दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के नकारा गांव निवासी सतीश कुमार शाक्य की पत्नी साधना सोमवार रात अपने दो बेटों- 4 वर्षीय जितेंद्र और 2 वर्षीय प्रशांत के साथ घर के...