शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- रविवार दोपहर को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गुटेटी उत्तर गांव के पास गंगा नदी की बाढ़ की तेज धारा मे माँ के साथ बही 4 साल की मासूम बच्ची काजू का शव 18 घंटे की तलाश के बाद सोमवार को बरामद हो गया। गोताखोरो को शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर फंसा मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। रविवार करीब ढाई बजे पाल सिंह अपनी पत्नी रोली,बेटी प्रियंका व काजू 4 वर्ष के साथ बाइक से मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर नगला स्थित अपनी ससुराल से अपने घर जनपद कासगंज के थाना पटियाली स्थित गांव चौकी जा रहे थे। जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाइवे संख्या 163 पर गुटेटी उत्तर गांव के पास बनी रपटा पुलिया पर बह रहे गंगा नदी के तेज बहाव की बाढ़ मे सभी बाइक के साथ बह गए। मौके पर मौजूद लोगो द्वारा पाल सिंह व उसकी एक बेटी प्रियंका को तुरन्त निकाल...