देवरिया, मई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के कसया रोड स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में शुक्रवार को मदर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मां के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने मंच पर रैंप वाक किया। मनोहारी प्रस्तुति से पूरा विद्यालय तालियों से गड़गड़ा उठा। बेहतर प्रदर्शन करने वाली मां व बच्चों को पुरस्कृ़त किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्थापक लक्ष्मी देवी छापड़िया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों की मां ने भाग लेकर इसे और खास बना दिया। नन्हे बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सबसे खास कार्य छोटे-छोटे बच्चों के अपनी माताओं के साथ मंच पर रैंप वाक का रहा। इस दौरान चेयरमैन रीतेश छापड़िया, ज्योति छापड़िया, निदेशक सिद्धांत छापड़िया, उपनिदेशक मुदिता छापड़िया एवं प्रधानाचार्या अ...