सहारनपुर, सितम्बर 6 -- शनिवार को पूजा करने जा रहे सात वर्षीय मासूम पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। उसकी मां ने हिम्मत दिखाते हुए कुत्तों को भगाया और अपने बच्चे को बचाया। इस दौरान आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल मासूम को पुवांरका सीएचसी पहुंचाया। माही पुत्र अर्जुन निवासी हरेटी अपनी मां के साथ देव पितृ की पूजा करने के लिए गया था, तभी पीछे से दौड़ते हुए कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। कुत्तों के हमले से माही गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसकी मां ने हिम्मत दिखाते हुए कुत्तों को भगाया। इस दौरान आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल मासूम को गंभीर हालत में पुवांरका सीएचसी पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही सड़क दूधली निवासी मुजक्किर और मुनीर आलम को घर के बाहर बैठे कुत्तों ने काट...