बुलंदशहर, जुलाई 12 -- जहांगीराबाद में मां के साथ ननिहाल आया ढाई वर्षीय मासूम खेलते वक्त नाले में गिर गया। काफी देर बाद लोगों को बच्चे के नाले में गिरने की जानकारी लगी। उसे आनन-फानन में नाले से निकाल कर जहांगीराबाद सीएचसी ले जाया गया। जहां से बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बच्चे के नाले में गिरने और निकालने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के कोड़ियागंज निवासी ढाई वर्षीय अदनान पुत्र इरशाद अपनी मां के साथ जहांगीराबाद के मोहल्ला दरबार बैंड वाली गली स्थित ननिहाल आया था। शुक्रवार को मासूम एक अपनी उम्र के बच्चे के साथ ही नाले के पास खेल रहा था। खेलने के दौरान ही अदनान नाले में गिर गया। काफी देर तक मासूम में नाले से निकलने का प्रयास किया। लेकिन वह नाले से नहीं निकल पाया। थोड़ी देर बाद मोहल्ले के लोगों को अदन...