मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- मझोला थाना क्षेत्र में मां के साथ अस्पताल आई युवती लापता हो गई। पिता ने अमरोहा के गजरौला निवासी एक युवक पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के आजादनगर इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी 19 साल की है। शिकयतकर्ता के अनुसार उसकी बेटी गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे अपनी मां के साथ अस्पताल गई थी। मां अस्पताल में एक ओर बैठी थी। आरोप लगाया कि वहीं से अमरोहा जिले के गजरौला निवासी रिहान उनकी बेटी को बहलाफुसला कर अपनी कार में बैठकर ले गया। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रिहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...